पटना, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी पटना के वेली रोड स्थित पारस अस्पताल में बीते 17 जुलाई को कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले के चार आरोपितों को बिहार एसटीएएफ सोमवार को कोलकाता से लेकर पटना पहुंच गई है।
बिहार पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शूटर्स में तौसीफ बादशाह के अलावा इसमें तीन अन्य आरोपित शामिल हैं । इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड निशु खान उर्फ भाईजान को पुलिस ने पटना स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। तौसीफ बादशाह के अलावा चार अन्य शूटर्स को कोलकाता से गिरफ्तार करने के बाद बिहार पुलिस की टीम ने उन्हें वहां की कोर्ट में पेश किया और उसके बाद सभी को सड़क मार्ग से लेकर ही पटना के लिए रवाना हो हुई थी।
आज बिहार पुलिस की टीम सभी आरोपितों को लेकर पटना पहुंची। फिलहाल उन्हें पुलिस लाइन में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। पुलिस उनसे पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश करेगी।
उल्लेखनीय है कि बिहार की राजधानी पटना के बड़े प्राइवेट अस्पताल में 17 जुलाई की सुबह पांच बदमाशों ने रूम नंबर 209 में भर्ती कुख्यात चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद हड़कंप मच गया था। सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश चंदन मिश्रा पर गोलियां बरसाते दिखे थे। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पांचों शूटर्स की पहचान हुई और पुलिस ने चार शूटर्स को कोलकाता से धर दबोचा। जबकि हत्याकांड के मास्टरमाइंड निशु खानउर्फ भाई जान को को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 'बलूचिस्तान ऑनर किलिंग' पर स्थगन प्रस्ताव
Rajasthan: धनखड़ के इस्तीफे के बाद डोटासरा ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- सच बोलना बीजेपी को गुजरा नागवार
विपक्ष का एसआईआर के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन
2 रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म, नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो`
टूटने वाला है Chris Gayle का महारिकॉर्ड, WI के खिलाफ 2nd T20I में धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं Mitchell Marsh