रांची, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के 24 में से 21 जिलों में अब तक सामान्य से अधिक बारिश रिकार्ड की गई है । इनमें जिन तीन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है उनमें गोड्डा, पाकुड़ और देवघर शामिल है।
गोड्डा में 12, पाकुड़ 16 और देवघर में 13 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। वहीं राज्य के शेष जिलों में इस बार अच्छी बारिश हुई है।
मौसम विभाग का यह आंकड़ा एक जून से 23 जुलाई तक का है।
उल्लेखनीय है कि इस दौरान राज्य भर में 414.9 के मुकाबले 644.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जो सामान्य बारिश से 55 प्रतिशत अधिक है।
राज्य में इस बार सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम जिले में सामान्य से 134 मिलीमीटर अधिक बारिश दर्ज हुई है। इसके बाद सरायकेला खरसावां में 113 मिमी और राजधानी रांची में रांची में सामान्य से 102 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में 38.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई।
वहीं बुधवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह में मौसम साफ रहा लेकिन फिर बादल छा गए।
बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री, जमशेदपुर में 34, डालटेनगंज में 31.8, बोकारो में 32.1 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
कोयंबटूर में आवारा कुत्तों के हमले से फैली चिंता, सरकार से कार्रवाई की मांग
पहाड़ों में 'फोर लेन' का सपना महंगा सौदा, दूसरों पर दोष मढ़ना कब बंद करेंगे बेपरवाह NHAI और उनके राजनीतिक आका
राजस्थान : 'वन स्टेशन, वन उत्पाद' योजना से पुष्कर के लोकल प्रोडक्ट को मिल रही नई पहचान
अनुपम खेर के मैनेजर हरमन डिसूजा ने किया 'तन्वी द ग्रेट' से एक्टिंग डेब्यू
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष दोहरा रवैया अपना रहा: विजय चौधरी