New Delhi, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . President द्रौपदी मुर्मु आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एक विशेष रेलगाड़ी के माध्यम से वृंदावन (Uttar Pradesh) पहुंचेंगी. वृंदावन प्रवास के दौरान President बांके Biharी मंदिर, निधिवन और कुब्जा कृष्ण मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगी. वृंदावन में वे सुदामा कुटी भी जाएंगी. President मुर्मु मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन और पूजा करेंगी. यह जानकारी भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने विज्ञप्ति के जरिए अपने पोर्टल पर साझा की है.
बताया गया है कि दो साल बाद President द्रौपदी मुर्मु ट्रेन का सफर करेंगी. द्रौपदी मुर्मु ने पिछली बार जून 2023 में इसी विशेष रेलगाड़ी से सफर किया था. तब वो भुवनेश्वर से अपने गृह नगर रायरंगपुर (ओडिशा) गई थीं. अब वह दो साल तीन महीने बाद दोबारा ट्रेन का सफर करने जा रही हैं. सुरक्षा के मद्देनजर वृंदावन तक रास्ते में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों और ओवरब्रिजों पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं. President सुबह 10 बजे वृंदावन पहुंचेंगी. यह विशेष रेलगाड़ी फरीदाबाद-पलवल होते हुए वृंदावन पहुंचेंगी.
रेलवे सूत्रों के अनुसार, President के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से सुबह 8:30 बजे विशेष रेलगाड़ी से प्रस्थान करने की संभावना है. वो शाम को मथुरा से इस ट्रेन से दिल्ली वापस लौटेंगी. वो शाम 5:15 बजे मथुरा जंक्शन स्टेशन से बैठेंगी और 6:45 पर दिल्ली स्थित सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगी. इस विशेष रेलगाड़ी को महाराजा एक्सप्रेस का रेक बताया गया है. यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होती है. ट्रेन 16 कोच की है. President के साथ उनके स्टाफ के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
पूर्वांचल का पहला सैनिक स्कूल नवाबगंज में खुला
Pak vs Ban T20 Highlights: बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, शाहीन-रऊफ को तीन-तीन विकेट
व्हाइट हाउस पहुँचे शहबाज़ शरीफ़ और आसिम मुनीर, ट्रंप बोले- फील्ड मार्शल बहुत शानदार इंसान
Pak पीएम शरीफ और मुनीर को अमेरिका में नहीं मिला सम्मान, ऐसे हुई बेइज्जती
IND W vs ENG W Highlights: विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम को मिली 153 रनों से हार, बॉलिंग के साथ बैटिंग भी पूरी तरह फेल