– समावेशिता को नई ताकत देने के लिए वेक्टर एक्स और आईबीएफएफ की अनोखी साझेदार
New Delhi, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स ब्रांड, वेक्टर एक्स ने समावेशी खेलों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए इंडियन ब्लाइंड Football फेडरेशन (आईबीएफएफ) के साथ साझेदारी की. कंपनी आईएसबीए वीमेंस ब्लाइंड Football वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 के लिए अब आधिकारिक एथलीट किट पार्टनर है. इस साझेदारी को खास बनाता है वेक्टर एक्स का आईबीएफएफ के साथ चल रहा सहयोग, जिसके तहत कंपनी ने साउंड बॉल तैयार की है. यह एक ऐसी अनोखी Football है, जो विशेष रूप से दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए बनाई गई है.
इस बॉल में आवाज़ वाले उपकरण और लो-बाउंस ब्लैडर लगाए गए हैं, जिससे खिलाड़ी गेंद की आवाज़ के जरिए खेल को समझ और नियंत्रित कर सकते हैं. इस नवाचार ने देशभर के दृष्टिबाधित Football खिलाड़ियों के लिए खेल को अधिक सुलभ और रोमांचक बना दिया है.
वर्ष 2016 में स्थापित आईबीएफएफ भारत में ब्लाइंड Football की राष्ट्रीय शासी संस्था है और पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत काम करती है. इस संस्था ने देश के 24 राज्यों में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में अहम्भू मिका निभाई है और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भारत की मौजूदगी को मजबूत बनाया है.
आईबीएफएफ के डायरेक्टर सुनील मैथ्यू ने कहा, : ब्लाइंड Football सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक आंदोलन है. वेक्टर एक्स हमारे लिए सिर्फ एक सहयोगी नहीं, बल्कि ऐसा साथी है, जो हमारे खिलाड़ियों का साथ देता है और उनके लिए लगातार नवाचार करता है.
वेक्टर एक्स के मार्केटिंग हेड, बलजिंदर पाल सिंह ने कहा , हर खिलाड़ी उस उपकरण का हकदार है, जो उसे ताकत दे, प्रेरित करे और उसके प्रदर्शन को बेहतर बनाए. वेक्टर एक्स साउंड बॉल खिलाड़ियों को आवाज़ के सहारे खेलने की सुविधा देता है, जिससे मैदान एक ऐसी सिम्फनी बन जाता है जिसमें हुनर, हिम्मत और सटीकता की झंकार होती है.
साझा दृष्टिकोण: सीमाओं से परे खेल
वेक्टर एक्स और आईबीएफएफ मिलकर यह साबित कर रहे हैं कि समावेशिता कोई विकल्प नहीं बल्कि भविष्य है. यह साझेदारी ब्रांड्स, फेडरेशंस और प्रशंसकों के लिए एक संदेश है कि यह खूबसूरत खेल सबका है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
Kantara Collection: कांतारा साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी दूसरी फिल्म, अब तक कमा डाले...
तमिलनाडु में बारिश और बिजली का अलर्ट, आईएमडी ने जारी की चेतावनी
भारत का रिटेल आरईआईटी मार्केट 2030 तक 80,000 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान: रिपोर्ट
Bigg Boss 19-Tanya Mittal : तान्या मित्तल पर धोखाधड़ी का आरोप, क्या होंगी गिरफ्तार? पढ़ें क्या है असली मामला
एश्ले टेलिस ने क्यों कहा था, अमेरिका के लिए भारत क्यों कोई मायने नहीं रखेगा