मीरजापुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पंजीयन एवं स्टाम्प रविन्द्र जायसवाल तथा समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीत कुमार गौड़ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे. दोनों मंत्रियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी से ली और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की.
राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके बाद वे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और अधिकारियों को कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी मृतकों के परिजनों या आश्रितों का नाम, पता, बैंक खाता विवरण और आवश्यक अभिलेख एकत्रित कर शीघ्र आर्थिक सहायता वितरण सुनिश्चित किया जाए.
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भू-अर्जन/राजस्व देवेंद्र प्रताप सिंह, अपर Superintendent of Police नक्सल मनीष मिश्रा, उप जिलाधिकारी मड़िहान अनेग सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

प्रेमी संग मिलकर पति के टुकड़े, किचन में गाढ़कर लगवाए टाइल्स, 14 महीने बाद हुआ रोंगटे खड़ा कर देनेवाला खुलासा

60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों को समन

दिल्ली में दुर्लभ बीमारियों से जूझते सैकड़ों बच्चों की जिंदगी खतरे में! पीएम-CJI से हस्तक्षेप की मांग

अमेरिका में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन जारी, हवाई क्षमता में 10 फीसदी कटौती की चेतावनी

Chanakya Niti:ˈ पति को भिखारी से राजा बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य﹒




