धर्मशाला, 03 मई . धर्मशाला में रविवार को होने वाले लखनऊ जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच पर खराब मौसम का साया है. मैच से एक दिन पूर्व शनिवार को धौलाधार की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी और मैदान के आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश ने क्रिकेट प्रशंसकों सहित आयोजकों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं मौसम के इस मिजाज से तापमान में भी गिरावट आ गई है. हल्की बूंदाबांदी के चलते पिच एरिया को भी तिरपाल से ढकना पड़ा है.
उधर मैच से पूर्व बनी इन स्थिति के बीच पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ स्टेडियम में हवन-यज्ञ किया. यह आयोजन एचपीसीए स्टेडियम परिसर में किसी निजी स्थान पर हुआ. बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर सुनील चौहान के अनुसार बारिश से पिच में नमी आ सकती है. इससे स्विंग गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. उन्होंने बताया कि अगर बारिश होती भी है तो दो घंटे मौसम साफ रहने पर मैच हो सकता है. धर्मशाला का एचपीसीए स्टेडियम सुंदर प्राकृतिक दृश्यों के साथ मौसम की अनिश्चितता के लिए भी जाना जाता है.
उधर क्रिकेट प्रशंसक रविवार के मौसम पर नजर बनाए हुए हैं. सभी को उम्मीद है कि मौसम साथ देगा और एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. हिमाचल में मौसम विभाग ने आगामी 8 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
बिना उपकरण सीवरेज चैंबर की सफाई के चलते मौत पर मांगा जवाब, आयोग ने भी लिया प्रसंज्ञान
दिवंगत पुत्र की संपत्ति में से मां को भी समान हिस्सा देने के आदेश
IPL 2025: SRH ने RCB के सामने जीत के लिए रखा 232 रनों का लक्ष्य, किशन ने खेली तूफानी पारी
ममता बनर्जी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' आउटरीच कार्यक्रम के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
RCB vs SRH: हैदराबाद ने आरसीबी को दिया 232 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन ने लगाया अर्द्धशतक