भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के सैन्य तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्धविराम की घोषणा हो चुकी है, लेकिन इस बीच पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार अपने झूठ के जाल में उलझकर वैश्विक मंच पर हास्य का पात्र बन गई है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बेतुके बयानों और एक पाकिस्तानी लड़की के वायरल वीडियो ने शहबाज सरकार की पोल खोल दी है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक अंतरराष्ट्रीय साक्षात्कार में राफेल विमान को मार गिराने के दावे पर सबूत मांगे जाने पर हैरान करने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा, “सबूत तो सोशल मीडिया पर हैं, वहां देख लीजिए।” यह बयान सुनकर पत्रकार भी स्तब्ध रह गए। एक देश के रक्षा मंत्री का इतना गैर-जिम्मेदाराना जवाब न केवल पाकिस्तान की साख को ठेस पहुंचा रहा है, बल्कि उनकी विश्वसनीयता पर भी सवाल उठा रहा है। इस बयान ने शहबाज सरकार के झूठ को और उजागर कर दिया, जिसके चलते उनकी वैश्विक मंच पर जमकर किरकिरी हो रही है।
पाकिस्तानी जनता का गुस्सापाकिस्तान की जनता भी अपनी सरकार और सेना के रवैये से तंग आ चुकी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक पाकिस्तानी लड़की ने अपनी सरकार और नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली। उसने कहा, “भारत को पहले हमारे नेताओं के घरों पर ड्रोन से हमला करना चाहिए। ये लोग हमें शर्मिंदा कर रहे हैं।”
लड़की ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती का जिक्र करते हुए कहा, “वह सीएनएन पर जाकर कह रहे हैं कि राफेल के सबूत सोशल मीडिया पर देख लें। क्या ये रक्षा मंत्री हैं?” उसने आगे कहा कि भारत इस्लामाबाद से लेकर कराची तक हमला कर रहा है, लेकिन पाकिस्तानी नेताओं को कोई शर्म नहीं है। यह वीडियो पाकिस्तान में जनता के गुस्से और हताशा का प्रतीक बन गया है।
पाक लड़की ने खोली नेताओं की पोल, कहा- 'पाक नेताओं के घरों पर हमला करें, घरों पर ड्रोन से हमला करे भारत'#highlight #OperationSindoor #AirStrike #Pakistan #IndiaPakistanWar #JammuKashmir #DroneAttacks #IndianNavy pic.twitter.com/2RdeeYLVDA
— सनातनी हिन्दू राकेश (मोदी का परिवार) (@Modified_Hindu9) May 9, 2025
You may also like
IPL 2025: जल्द जारी हो सकता हैं आईपीएल का रिवाइज्ड शेड्यूल, इस तारीख से शुरू हो सकते हैं मैच
Health Guide: जोड़ों के दर्द को प्राकृतिक रूप से कम करने के लिए बेहद असरदार है ये आयुर्वेदिक उपचार
Schools closed: स्कूलों में 51 दिन की गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, बच्चे करेंगे जमकर मौज-मस्ती!
अपने आलोचकों पर जमकर बरसे रोहित शर्मा, कहा- हर कमेंट को डिफेंड करना मतलब समय बर्बाद करना
वाराणसी में बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी,दानपुण्य