यामीन विकट
ठाकुरद्वारा/जसपुर। एक दिल दहला देने वाली घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 70 साल के एक सौतेले नाना ने अपनी 15 साल की नातिन के साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। किशोरी ने जब एक बेटी को जन्म दिया, तो नाना ने उस बच्ची को गोद दे दिया। इस घिनौने अपराध की शिकायत पीड़िता के चाचा ने पुलिस में दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी सौतेले नाना को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कोतवाल जावेद मलिक ने बताया कि शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की गई और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
कैसे शुरू हुआ यह दर्दनाक मामलामुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बड़े भाई की पहली पत्नी अपने बच्चों को छोड़कर चली गई थी। इसके बाद भाई ने जसपुर की एक युवती से दूसरी शादी की और किराए के मकान में रहने लगा। पहली पत्नी की 15 साल की बेटी भी उनके साथ रहती थी।
सौतेली नानी की बीमारी बनी बहानाशिकायतकर्ता ने बताया कि दूसरी पत्नी की मां यानी सौतेली नानी की तबीयत अक्सर खराब रहती थी। उसकी देखभाल के बहाने सौतेला नाना अपनी 15 साल की सौतेली नातिन को अपने घर ले गया। वहां उसने किशोरी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और डराने-धमकाने के बाद उसे अपने घर में ही रखा। लगातार यौन शोषण के कारण किशोरी गर्भवती हो गई।
बच्ची के जन्म के बाद भी नहीं रुका अपराधपिछले दिनों जब किशोरी ने एक बेटी को जन्म दिया, तो सौतेले नाना ने उस बच्ची को किसी और को गोद दे दिया। इतना ही नहीं, उसने किशोरी को धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा। लेकिन 9 अगस्त को पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी सौतेली मां को इस दर्दनाक घटना के बारे में बताया। यह सुनकर सौतेली मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
You may also like
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स 7ˈ दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान
21mm की पथरी को भी बर्फ की तरहˈ गला देगी ये 50 रुपए वाली सस्ती सी चीज मात्र 5 दिन में दर्द से दिला देगी ऐसा राहत भरा आराम
छात्रा को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबरˈ कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इसˈ जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थेˈ संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..