पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि स्याना पुलिस और स्वाट (स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स) टीम ने संयुक्त अभियान में तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के आभूषण, नकदी, अवैध हथियार और अन्य सामग्री बरामद की। ये सभी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।
ALSO READ: राजस्थान : IPL मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10 लाख से ज्यादा नकदी बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान अख्तर सैयद, फिरोज हुज्जत अली जाफरी और निसार बुंदू शाह के रूप में हुई है और ये सभी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। स्याना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शंकर प्रसाद ने बताया कि गिरोह के सदस्य महाराष्ट्र से ट्रेन से आते हैं, उन जिलों में होटल में रूकते हैं जहां उन्हें चोरी करनी होती है और फिर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी के आभूषण, 7,000 रुपए नकद, लगभग 150 रुपए की भूटानी मुद्रा, कारतूस के साथ तीन देसी तमंचे, तीन मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया। अधिकारी ने दावा किया कि आरोपियों ने स्याना इलाके में एक आभूषण की दुकान में हाल में हुई चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल की है।
ALSO READ: सिम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरोह का महाराष्ट्र के कई जिलों के साथ-साथ दिल्ली और आगरा में भी इसी तरह के अपराध करने का इतिहास रहा है। पुलिस ने बताया कि चोरी की इसी तरह की घटना से संबंधित एक प्राथमिकी आगरा के फतेहपुर सीकरी थाने में दर्ज है। गिरोह से जुड़े अन्य मामलों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल समाचार
भोपालः हिन्दू छात्राओं से दुष्कर्म मामले में एनएचआरसी ने दिए अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश