पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि स्याना पुलिस और स्वाट (स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स) टीम ने संयुक्त अभियान में तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के आभूषण, नकदी, अवैध हथियार और अन्य सामग्री बरामद की। ये सभी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।
ALSO READ: राजस्थान : IPL मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10 लाख से ज्यादा नकदी बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान अख्तर सैयद, फिरोज हुज्जत अली जाफरी और निसार बुंदू शाह के रूप में हुई है और ये सभी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। स्याना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शंकर प्रसाद ने बताया कि गिरोह के सदस्य महाराष्ट्र से ट्रेन से आते हैं, उन जिलों में होटल में रूकते हैं जहां उन्हें चोरी करनी होती है और फिर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी के आभूषण, 7,000 रुपए नकद, लगभग 150 रुपए की भूटानी मुद्रा, कारतूस के साथ तीन देसी तमंचे, तीन मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया। अधिकारी ने दावा किया कि आरोपियों ने स्याना इलाके में एक आभूषण की दुकान में हाल में हुई चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल की है।
ALSO READ: सिम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरोह का महाराष्ट्र के कई जिलों के साथ-साथ दिल्ली और आगरा में भी इसी तरह के अपराध करने का इतिहास रहा है। पुलिस ने बताया कि चोरी की इसी तरह की घटना से संबंधित एक प्राथमिकी आगरा के फतेहपुर सीकरी थाने में दर्ज है। गिरोह से जुड़े अन्य मामलों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों की यह टिप्पणी
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज