अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.93 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 85.80 से 86.13 प्रति डॉलर के दायरे में रहा। अंत में यह 86.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 20 पैसे की गिरावट है। रुपया बुधवार को 85.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
ALSO READ: डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत हुआ रुपया, 1 अमेरिकी Dollar की कीमत इतनी रह गई
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, मजबूत डॉलर सूचकांक के साथ रुपए में गिरावट रही। एशियाई मुद्राओं में गिरावट से भी मदद नहीं मिली और रुपया 86 के स्तर से नीचे पहुंच गया...। उन्होंने कहा, शुकवार को रुपए के 85.75 से 86.25 स्तर के बीच कारोबार करने का अनुमान है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.63 पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 375.24 अंक की गिरावट के साथ 82,259.24 अंक पर जबकि निफ्टी 100.60 अंक फिसलकर 25,111.45 अंक पर बंद हुआ।
ALSO READ: Rupee vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, अब तक के निचले स्तर पर, जानिए कितनी हुई गिरावट
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 3,694.31 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
ब्रिटेन में नौकरी-पढ़ाई का 'गोल्डन चांस', फ्री में कटा सकते हैं टिकट, जानें क्या हैं शर्तें
आज का कर्क राशिफल, 18 जुलाई 2025 : आपको आज कमाई के काफी अवसर मिलेंगे
Aaj Ka Ank Jyotish 18 July 2025 : मूलांक 5 वालों को कार्यक्षेत्र में नए अवसर होंगे प्राप्त, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
1720902338000 रुपये नेटवर्थ, विराट + सचिन + धोनी, न मेसी, न रोनाल्डो... ये सुपर स्टार सभी दिग्गजों पर अकेले भारी
PPF खाता: करोड़ों की संपत्ति बनाने का बेहतरीन तरीका